जिला बिलासपुर में हाल ही में हुई भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। अब तक जिले में कुल 168 लाख 68 हजार रूपए का नुकसान दर्ज किया गया है। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मंगलवार को प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि इस आपदा में सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है, जिसकी क्षति 117.53 लाख रूपए आंकी गई है।