आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के बहाउद्दीनपुर में जर्जर खड़ंजे को पिच करने की मांग को लेकर आज शनिवार को दोपहर तीन बजे ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक पवई ब्लाक के बहुद्दीनपुर द्वितीय ग्राम पंचायत लखनऊ बलिया राजमार्ग पर स्थित है किमी 229 से उत्तर रेलवे लाइन 1 किमी तक यह जर्जर खड़ंजा जाता है और यह कई गांवों को जोड़ता है ।