झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया बताया कि पुलिस ने संगठित अपराधों में सक्रिय हेमराज सुमन गैंग के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां ट्रैक्टर खुर्द-बुर्द और हनीट्रैप मामलों से जुड़ी हैं। इससे पहले, पुलिस ने महिला आरोपियों सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया था।