पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि गत दिन पहले कुल्लू जिला की लगघाटी में भारी बारिश से हुये नुकसान के बाद अभी भी अनेक गाँव सड़क संपर्क से कटे पड़े हैं। लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं जा पा रहे,बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और जरूरी सामान पहुंचाना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की संवेदनाएं इस दुख में भी सुन्न पड़ी हैं।