शहाबगंज ब्लॉक स्थित खिल्ची गांव में किसान विकास मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम अवध सिंह को बुधवार देर रात्रि से हाउस अरेस्ट किया गया है। प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई। राम अवध सिंह ने गुरुवार दोपहर 03 बजे बताया कि पुलिस उन्हें घर से बाहर नहीं जाने दे रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों और आम लोगों का दमन कर रही है।