भागभरे गांव में पत्नी की दूसरी जगह शादी से नाराज दामाद ने चाकू से ससुर की नाक काट दी। धोरीमन्ना थाना एएसआई रावताराम ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि भागभरे गांव में पत्नी की दूसरी जगह शादी करने से नाराज दामाद ने चाकू से ससुर की नाक काट दी।वही बताया कि मोहनलाल की बेटी की शादी दो साल पहले भवार निवासी रमेश कुमार के साथ हुई।