सोमवार को शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना बिलासपुर क्षेत्र से पुलिस ने महिला पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के अभियोग में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्ज़े से घटना में प्रयुक्त सरिया भी बरामद किया गया है। रविवार को महिला की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध थाना बिलासपुर पुलिस ने अभियोग पंजिकृत किया था।