हवासपुर गांव निवासी रामचन्द्र मोटर साइकिल से गुरुवार की दोपहर 12बजे संदलपुर की ओर जा रहे थे।तभी आराजी अड्डा पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई।जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सीएचसी हवासपुर में भर्ती कराया।जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ.वैभव कटियार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।