सुंदरनगर उपमण्डल की ग्राम पंचायत सलवाना के गमोहू गांव में भारी वर्षा से गत दिनों मकान क्षतिग्रस्त होने के बाद हुए नुकसान का पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे पहुंचकर जायजा लिया गया। उन्होंने प्रभावित परिवारों के मुखिया गणपतु देवी पत्नी स्व. फेबड़ राम और परिवाजनो से मुलाकात कर उनके दुख-दर्द को साझा किया और हरसंभव सहायता का भरोसा दिया गया।