खरगोन के बामखल क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर और एसपी से शिकायत की है। बामखल, बरसलाय, नागरला, गोल, रामपुरा, सोनखेड़ी के 500 से ज्यादा लोगों ने मेनगांव पुलिस व प्रशासन पर मिलीभगत से अवैध शराब बिक्री करने के आरोप लगाए। युवा, महिलाओं, छात्रों ने कहा सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से क्षेत्र के गांवों में शराब बेची जा रही है।