सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर कोतवाली देहात इलाके में जिला उद्यान अधिकारी की कार को तेज रफ्तार डिजायर कार ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जिला उद्यान अधिकारी की कार के एयरबैग खुल गए। इस हादसे में जिला उद्यान अधिकारी बाल बाल बच गई थी। लेकिन कार में सवार तीन लोग जख्मी हुए थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।