आर्मी बैंड के पास शनिवार को दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 12 बजे करीब आर्मी बैंड रुद्रप्रयाग के पास श्रीनगर की ओर से आ रही कार एवं रुद्रप्रयाग से श्रीनगर को जा रही बस की टक्कर हो गई। कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि दोनों वाहनों में किसी को भी चोट नहीं पहुंची है।