सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ पंचायत के ईचाबार फुलवरिया टांड़ जंगल मे पुलिस और जेजे एमपी उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ मे एक जवान को गोली लगी है।प्राथमिक इलाज शनिवार की सुबह करीब आठ बजे सदर अस्पताल मे कराया गया।और बेहतर इलाज के चिकित्सकों ने जवान को रिम्स रांची रेफर कर दिया।