शुक्रवार को3बजे स्थानीय समाजसेवी लालबाबू पटेल,विनोद राय और नवल किशोर राय ने बताया कि लगातार कटाव से ग्रामीण दहशत में हैं।अब तक कोई खास कदम सरकार के नुमाइंदे द्वारा नहीं उठाई गई है।ग्रामीण अब आर पार के मूड में है।जब तक रिंग बांध निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाती तब तक किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया गया है।जिस निर्णय में सात पंचायत का सहमति है।