कोतवाली नगर क्षेत्र के,सिविल लाइन चौराहे पर ऑटो चालकों में,मामूली सी बात को लेकर,शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई,हाईवे पर हुई मारपीट का वीडियो किस ने बना लिया और,सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया यह,वायरल वीडियो,पुलिस की किरकिरी कर रहा है।चौकी इंचार्ज कपिल सिंह ने बताया है कि,अगर इस मामले में कोई,तहरीर प्राप्त हुई तो,जांचकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।