पिपलियामंडी की शिक्षक कालोनी में गणेश विसर्जन पर कन्या पूजन व कन्यभोज का आयोजन सम्पन्न, मल्हारगढ़ क्षेत्र के पिपलिया नारायणगढ़ व मल्हारगढ़ में अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन कार्यक्रम शुरू हो गये है।गणेश पांडाल आयोजक ढोल डीजे,बैंड बाजों से गणेश विसर्जन कर रहे है।पिपलियामंडी में शिक्षक कालोनी स्थित गणेश पांडाल में गणेश जी को विसर्जन से पूर्व हलवा पूरी का भोग ल