सराय अगहत में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12से हजारी बाबा शिव मंदिर की कमेटी द्वारा नगर के मेन बाजार पर कमेटी द्वारा आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में गोविंदाओं की टोली द्वारा मटकी फोड़ी गई।उसके बाद गणेश भगवान की प्रतिमा की शोभायात्रा के रूप के नगर में भ्रमण कराया गया।