फलोदी में अवैध रूप से संचालित बकरा मंडी रोकने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन NH-11 बीकानेर रोड,जांबा चौराहा पर गोट फॉर्म के नाम से बकरा मंडी में हो रही आठ दुकान संचालित मौके पर भारी मात्रा में वाहनों की आवाजाही के चलते आमजन को उठानी पड़ रही परेशानी,दुर्घटना व जान-माल का भी बना हुआ है खतरा सुनील व्यास के नेतृत्व में परशुराम सेना के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन।