शनिवार क़ो दोपहर 3 बजे एक अज्ञान वाहन चालक ने बिना ध्यान दिए सड़क पर मौजूद गोवंश को टक्कर मार दी। घायल गोवंश सड़क पर ही पड़ा रहा। मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल गोवंश को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया। व पशु चकित्सक क़ो बुलवाकर उसका उपचार करवाया।