ग्राम पंचायत जहां नगर मोरडा में जंगली सुअरों से परेशान ग्रामीण व किसानों ने वन विभाग के खिलाफ मंगलवार सांय 4:00 बजे विरोध प्रदर्शन किया है किसानों का आरोप है कि खरीफ की फसल जंगली सूअरो ने चौपट कर दी। वन विभाग के अधिकारियों को कई बार बताया लेकिन ध्यान नहीं दिया। वही करौली डीएफओ ने बताया की उन्हें इस समस्या की जानकारी होने नहीं है शीघ्र उचित समाधान किया जाएगा