भंडरिया प्रखण्ड के जेनेवा गांव में बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे गणेश प्रतिमा की स्थापना कर भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव के लोग व स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूजा स्थल को रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया। प्रतिमा स्थापना के बाद भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया गया।