ग्राम पारकना में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का श्रीकृष्ण सुदामा मित्रता कथा के साथ समापन हो गया। पंडित श्री उमाकांत तिवारी ने सातवें दिन कृष्ण सुदामा मित्रता कथा के अलावा उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में सभी लोग अपने सुख की खातिर पाप कर्मों में लग जाते हैं और परहित और धर्म ध्यान के प्रति विमुख रहते हैं।