सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम केवला टोला मथुरापुर और ग्राम लंगूरा खुर्द टोला समर बीघा से सिंधुगढ़ थाने के पुलिस ने तीन बार आंटियों को गिरफ्तार किया है ।थाना प्रभारी गौतम कुमार ने शनिवार को शाम 5:00 बजे बताया कि ग्राम लंगूरा खुर्द ओला समर बीघा से और केवल टोला मथुरापुर से बेल टूटी मामले में कारू यादव, विनोद यादव और राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जल भेजा गया।