राजसमंद। राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) ने शिक्षकों, शिक्षा और विद्यार्थियों से संबंधित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संभागीय उपाध्यक्ष और जिला सभाध्यक्ष शैलेश कणिक ने बताया कि वे लंबे समय से इन मांगों के समाधान के लिए राज्य सरकार को ज्ञापन भेज रहे हैं, लेकिन अभी तक इनका कोई निराकरण नहीं किया गया है।