उबापाण गांव में अज्ञात कारणों कि वजह से युवती ने पिया जहर परिजनों ने बताया कि पुजा कुमारी पुत्री मणीलाल मईड़ा निवासी उबापाण के परिजनों ने दानपुर थाना पुलिस को सूचना दी, मौके पर दानपुर थाना पुलिस पहुंची और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गुरूवार 2 बजे शव का बिना पोस्टमार्टम कराएं शव परिजनों को सौंप दिया गया।