बेल्थरारोड नगर में खुलेआम अवैध शीरा की बिक्री की जा रही है। जिसे बड़ी मात्रा में अवैध देशी कचिया शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय ने मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस की मदद से तिनमुहानी के पास एक दुकान एवं गोदाम में छापा मारा। इस दौरान कुल 35 कनस्तर शीरा बरामद किया गए।