थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने गुरुवार दोपहर 12 बजे पुलिस को तहरीर दी है।बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी घर में किसी को बताए बिना कहीं चली गई। जाते समय उनकी बेटी घर में रखे सारे जेवरात तथा बीस हजार रुपए नकद लेकर गई है। आरोप है कि उनकी बेटी किसी आकाश नाम के युवक से अक्सर बात किया करती थी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।