गुना जिला अस्पताल में सरकार के नियम का खिलाफ डॉक्टर और स्टाफ लामबंद हो गया। 10 सितंबर को सीएमएचओ और सिविल सर्जन को दिए ज्ञापन में सार्थक ऐप से ई अटेंडेंस कि अनिवार्यता का खुलकर विरोध किया। कहा, अलग-अलग रोस्टर, रात्रि कालीन ड्यूटी, ऑन कॉल ड्यूटी ऐसे में बार-बार ऐप पर उपस्थित संभव नही है। एप में तकनीकी समस्या नेटवर्क इशू सहित कई कमियां बढ़कर विरोध किया है।