जनपद के तंबौर में शारदा एवं घाघरा नदी में लाखों की शक पानी छोड़े जाने से गांव एवं मार्गों पर भर गया पानी आवा गवन बाधित एसडीएम ने किया निरीक्षण। एसडीएम ने गांव में पहुंचकर निरीक्षण किया जानकारी दी गई कि गांव में पानी भर गया मार्गों पर पानी भरा है जिसके चलते लोगों का आना-जाना महल हो गया है। बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है