सुलताना थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान योगेश उर्फ बच्चिया (21) और शाहरूख उर्फ टिनिया (25) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी अपराधी किस्म के हैं और इनके खिलाफ पहले से ही 6-6 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरिपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।