नरौरा बांध से गंगा नदी में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।गुरुवार शाम चार बजे नरौरा बांध से गंगा नदी में 128716 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।गंगा का जलस्तर 137.30 मीटर पहुंच गया।जोकि खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर हो गया।रामगंगा 14099 क्यूसेक पानी छोड़ा गया । जलस्तर 136.85 मीटर पहुंच गया।