बीती रात्रि तीन जंगली हाथियों का झुंड ब्यौहारी के खुटहरा गांव में घुस आया और देखते ही देखते कई घरों को ध्वस्त कर दिया, गरीब परिवारों के कच्चे मकान को हाथी ने तोड़ दिया है।वहीं घरों में रखा अनाज और जरूरी सामान बिखेर दिए है। अचानक हाथियों के गांव में दाखिल होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गए। यह वीडीओ बुधवार सुबह 9 बजे सामने आया है।