सिराली । मुस्लिम समुदाय का विशेष रमजान माह का पर्व चल रहा है ऐसे में नगर परिषद सिराली द्वारा नगर में विशेष साफ सफाई अभियान चलाना चाहिए लेकिन अध्यक्ष पार्षद किसी का भी ध्यान इस और नही आलम यह है कि 4 नंबर वार्ड धार्मिक स्थल जामा मस्जिद के सामने एक नाली पूर्व से ही बनी हुई है लेकिन नगर परिषद सिराली द्वारा कभी उसकों साफ करने के बारे में सौचा नही है।