जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को व्यापारियों, होटल संचालकों और ठेला संचालकों से विशेष अपील की है। कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत ने दोपहर करीब 3 बजे जारी बयान में कहा कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान समय पर बंद करें और देर रात तक दुकानें, होटल या ठेले खुले न रखें।