लूणकरणसर थानाक्षेत्र के सत्तासर फांटा के पास बाइक सवार युवकों ने ट्रक चालक से सूरतगढ़ की दूरी पूछी और दूरी बता रहे चालक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर छिना झपटी की। ओर मौके से भाग निकले। खुद का बचाव करने में कामयाब रहे चालक ने फोन पर अपने सहयोगियों को सूचना दी तो मलकीसर के पास युवकों को पकड़ लिया गया।