गुना में सामाजिक संस्था जेसीआई गुना शक्ति ने 8 सितंबर दोपहर को आदिश नगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा, यह एक इंटरनेशनल संस्था है, नेशनल से प्रतिवर्ष एजेंडा आता है। उसी के अनुरूप प्रोजेक्ट करने होते हैं। इसी के तहत 9 से 15 सितंबर तक जिले में दान भोजन कपड़े खदान गायों को चारा वृद्ध आश्रम में भोजन सामाजिक कार्य ब्लड डोनेट आदि समाज सेवा के कार्य किए जाएंगे।