उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के भुवाणा चौराहे पर सोमवार दोपहर निजी बस की चपेट में आने से 9 वर्षीय देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चा पूजा के लिए भाई संग आया था और बस के आगे खड़ा था, लेकिन ड्राइवर को नजर नहीं आने से वह पिछले टायर के नीचे आ गया। हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई, पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया।