उतरौला ( बलरामपुर ) रविवार को दोपहर 2:00 मिली जानकारी के अनुसार उतरौला नगर में क्षेत्र में एक ही रात में दो स्थानों पर मोटर साइकिल की चोरी के मामले में एक आरोपी को उतरौला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके द्वारा चुराई गई 2 मोटर साइकिल को बरामद किया गया है। चोरी का आरोपी, ओम चौहान पुत्र प्रहलाद चौहान ग्राम आगया दतौली थाना मनकापुर जनपद गोण्डा का रहने वाला है।