शहर के श्री दरीवेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शिव परिवार में स्थापित श्री गणेश जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो मूर्ति टूटी हुई मिली। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों में गुस्सा फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।