मौ थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी अंकुर जैन निवासी लोहारपुरा मौ ने पुलिस को बताया।कि यश जैन,नीरज,अजीत, हर्ष, निखिल एवं सिद्धार्थ जैन निवासी लोहारपुरा मौ ने 28 अगस्त को 12 बजे पुराने मुंहबाद को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।पुलिस ने फरियादी की सूचना पर 28 अगस्त को लगभग 10:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।जिसकी जानकारी शुक्रवार को 7:00 बजे साझा की गई।