थारू बाहुल्य कटकुईया कलां में आकांक्षा समिति की महिला पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, महिलाओं ने वृद्धा पेंशन, शौचालय, सड़क समेत अन्य तमाम समस्याओं से अवगत कराया।वहीं रेडक्रॉस के माध्यम से 21 डिग्निटी किट, 11 व्हील चेयर और कमोड चेयर, 21 बुजुर्गों को छड़ी, 51 महिलाओं को कमर बेल्ट, नी कैप व आंगनबाड़ी आशा को पल्स आक्सीमीटर का वितरण किया गया।