फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र सें युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की माने तों आरोपी पडोसी पोक्सो एक्ट के केस को बापस कराने का दबाब देने के लिए मारपीट की है। पीड़ित युवती नें मामले को लेकर पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।