बेहरावल के किसानों ने सोमवार को फसल नुकसान को लेकर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। किसान नष्ट हुई फसलों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों ने बताया अति वर्षा और पीले मोजेक से फसलें बर्बाद हो गई हैं। उनका कहना है कि अभी तक कोई सर्वे दल उनके गांवों में नहीं पहुंचा। किसानों ने चेतावनी दी कि वे जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना तो प्रदर्शन करेंगे।