नया भोजपुर थाना की पुलिस ने लेबाड़ के समीप फोरलेन पर चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक क्रेटा कार से 459 लीटर विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।