जनसुनवाई दिवस में विकासखंड धारचूला की एक महिला ने बाजार स्थित भवन में अपने हक दिलाने की गुहार dm विनोद गोस्वामी से लगाई। प्रारंभ में इसे पारिवारिक विवाद मानकर आपसी सुलह की सलाह दी गई, महिला के बार-2 अनुरोध व मामले की गंभीरता को देखते हुए dm ने sdm धारचूला जितेंद्र वर्मा को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार 5 बजे एसडीम ने दोनों पक्षों में सुलह कराई।