गाज़ीपुर के नोनहरा थाने में बीजेपी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की पुलिस पिटाई से हुई मौत के मामले में एसपी डॉ. ईरज राजा ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसओ सहित कुल 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है, जिनमें एसओ और 6 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं जबकि 5 को लाइन हाज़िर कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।