भेरूंदा के लाड़कुई वन परीक्षैत्र ने वन अमले के द्वारा अवैध तरीके से कीमती सागोन की लकड़ी की चोरी करते हुए एक कार पकड़ा है।हालांकि अधेरा होने के चलते लकड़ी चोर मौके का फायदा उठा कर कार छोड़ कर फरार हो गए है। वन अमले के द्वारा जब्त कार को वनोपज रेंज प्रांगण ने खड़ा कर दिया है और वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की गई है।