Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Aug 31, 2025
लायन्स क्लब ऑफ धनबाद ने कटे होठ और तालू की जांच व ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन किया। 300 बच्चों का नि:शुल्क जांच किया गया और 50 ऑपरेशन के लिए चयनित हुए। शिविर में डॉ देवाशीष चक्रवर्ती और उनकी टीम ने सहयोग किया और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की बात कही।