विधायक राजेंद्र मीणा ने गुरुवार सुबह 11 बजे को जिला अस्पताल महुवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ एसडीएम मनीषा रेशम व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित शर्मा भी मौजूद थे। विधायक ने सफाई व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए।