साहिबगंज जिला के साहिबगंज सदर,राजमहल एवं उधवा प्रखंड क्षेत्र में दियारा की भूमि का लंबे समय से दाखिल खारिज म्यूटेशन नहीं होने के कारण जमीनों के खरीद बिक्री में परेशानी हो रही है। समस्या को लेकर बुधवार को अपराह्न करीब 5 बजे राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने राजस्व निबंधन मंत्री दीपक बरुआ से मुलाकात कर म्यूटेशन चालू करवाने की मांग की है।